तोषा कुमारी, घोसवरी थाना से यह कह रहे है की उनको सुरक्षा पैनल से जुड़ के अच्छा लगा है और पैनल की सभाओं से उनको जो ज्ञान मिलती है वह बोहोत फायदेमंद है | मीटिंग के बाद वह यह सारी जानकारी अपने दोस्तों से भी शेयर करते है ताकि सबको पता चले

पटना सिटी से एक महिला दूसरी महिला पर हिंसा होने की रिपोर्ट कर रहे है | महिला के पति और उनके पति के घरवाले उनपर अत्याचार करते है, और महिला अपने बचाव के लिए कुछ कर भी नहीं सकती | महिला अपनी बच्ची को ले कर रस्ते पे आ चुकी है | वह नहीं चाहती कि उनका नाम बहार ए, और चाहते है की उनका मदद भी हो जाये |

कुछ औरतें कम्युनिटी मीटिंग में पानी के समस्या के बारे बेईं बोल रहे है

डॉली कुमारी, मालसलामी थाना से, यह बोल रहे है की उन्होंने मीटिंग अटेंड की है और वह पर पुलिस ए थे, जिन में एक SI भी थे | पुलिस ने उनको कहा है कि कोई भी ज़रूरत हुई तोह 112 नंबर पर कॉल करने और पुलिस स्टेशन का नंबर भी दिए है | पुलिस 5-10 मिनट में पहुँच जायेंगे |

आभा कुमारी का कहना है की सेफ्टी पैनल महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है, हर महिलाओं का हक़ होता है की वह कानून के तहत शिकायत दर्ज करें।

सुरक्षा पैनल से जुड़ के बोहोत खुश है और यहाँ से उन्हें बोहोत कुछ सीखने को मिलता है

श्रुति कुमारी, खिरिमोरे थाना से, यह बोल रहे है की वह 3-4 बार मीटिंग कर चुके है, SV मंच पाकर बोहोत खुश है, इसके द्वारा लड़कियों और महिलाओं के के सुरक्षा और भी ज़्यादा बढ़ गया है | वह चाहते है की और भी महिलाएं और लड़किया पैनल से जुड़े

छोटी कुमारी, खिरिमोरे थाना से, एक साल से पैनल के साथ जुडी हुई है, यहाँ से उनको बोहोत साड़ी जानकारी मिलती है, और ज़्यादातर जानकारी महिलाओं और लड़कियों के बारे में मिलती है इसलिए वह चाहते है की और भी लोग इस पैनल से जुड़े |

रीना देवी, सुरक्षा वाणी का नंबर सब महिलाओं और बच्चों को देना चाहते है और चाहते है के सब लोग सुरक्षित रहे

यह महिला थाने में जाकर पुलिस से मिले है और बच्चों की सुरक्षा के बारे में बातें हुई है. इन बातों से वह जागरूत हुए है