Transcript Unavailable.
एक प्रतिष्ठित कंपनी के नेटवर्क में खराबी बीते 3 दिन से आ रही है समस्या लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त।
चौबेपुर कस्बा में पिछले कुछ दिनों से जियो का सिग्नल नही होने के कारण हजारों उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। ऐसी स्थिति में लोग जियो की कार्यप्रणाली कोस रहे रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। *यह बोले स्थानीय लोग व उपभोक्ता* स्थानीय लोगों में अमित सेठ दीपू, नीरज गुप्ता ,शशांक उपाध्याय,शुभम सिंह, अनिल चौरसिया अजय गुप्ता अकेला, रूपेश, प्रिंस चौरसिया, सोनू चौरसिया, जेपी बाबा,आदर्श बरनवाल व अन्य लोगों का कहना है कि जियो के सिग्नल की बात करें तो चौबेपुर बाजार के साथ सुंगुलपुर,बहादुरपुर,भगवानपुर साहपुर मे कई दिनों से सिग्नल बहुत कम आ रहा है, जिससे हर कोई उपभोक्ता परेशान है । इन उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी किसी ग्रामीण को इस सिम पर फोन करना होता है तो सिग्नल ढूंढने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है, परंतु फिर भी बात करते-करते ही फोन बीच में ही कट जाता है, जिससे काल के पैसे बेवजह चुकाने पड़ रहे है
Transcript Unavailable.
दोस्तों , अगर आप लोग चाहते हैं कि परिवार में सभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें तो अपनी सोच सकारात्मक रखो. भरपूर नींद लोग और योग, ध्यान जैसी गतिविधियां करनी शुरू करो. और एक बात का ध्यान रखना... शराब, तम्बाखू या किसी भी प्रकार के नशे से खुद को और परिवार को दूर रखना. ये चीजें शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करती हैं. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर करेंगी. जिससे कोविड के प्रति लड़ना मुश्किल हो जाएगा. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .