मिरजामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में एक एकड़ जमीन पर अग्निशमन केंद्र बनेगा।

Transcript Unavailable.

वरुणापार की 104 कॉलोनियों में ओपेन जिम खुलने जा रहा है। स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुलाब बाग स्थित कैंप कार्यालय पर 1.96 करोड़ से ओपेन जिम की आधारशिला रखी। ये सभी कॉलोनियां उत्तरी क्षेत्र की हैं। मंत्री ने पूर्वाचल निधि, विकास निधि, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, डूडा आदि विभागों के लगभग 23.96 करोड़ से अधिक धनराशि की 54 निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। रवींद्र जायसवाल ने कहा आज जिन निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया से गया है, वह सभी जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हैं। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो गया है। उनका निर्माण कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तरी विस क्षेत्र संयोजक अरविंद सिंह, पार्षद संजय जयसवाल, संदीप रघुवंशी, सुजीत गुप्ता, अरविंद जायसवाल आदि रहे।

Transcript Unavailable.

शयन आरती के दौरान पीएम मोदी के लिए मंदिर में विशेष पूजा भी कराई जाएगी। वह फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के सिद्ध योग में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करेंगे। इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक पीएम रोड शो करते हुए पहुंचेंगे।

देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जंसा स्थित चौराहे से संयोजक पंकज सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया।इस रैली को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी तथा एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर के बेमियादी अनशन शुरू होने से पहले ही उनकी मांगें मान ली गई। अब सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा। ब्लॉक की बिल्डिंग में लॉक, 41 बेड अनलॉक होंगे। यानी अब विभाग के पास 88 बेड हो जाएंगे। प्रो. ओमशंकर ने सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग में लॉक 41 बेड को अनलॉक करने और अस्पताल के एमएस के निलंबन की मांग की थी। प्रेस कांफ्रेस कर बेमियादी अनशन का ऐलान किया था। अनशन शुरू होने से पहले आईएमएस कार्यालय में निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में बैठक हुई। करीब दो घंटे चली बैठक में बैठक में प्रो. ओमशंकर ने कहा कि पूर्व में एक कमेटी गठित हुई थी। कमेटी ने विभाग को 90 बेड देने का प्रस्ताव दिया था। सुपर स्पेशियालिटी धरना शुरू होने से पहले आईएमएस में हुई बैठक विभागाध्यक्ष की मांगों पर सकारात्मक रुख बिल्डिंग की चौथी मंजिल को पूरा और पांचवीं के आधे हिस्से को कॉर्डियोलॉजी विभाग को देने की सिफारिश की गई थी। अस्पताल के एमएस की मनमानी से दो साल से 41 बेड 'को डिजिटली लॉक रखा गया। प्रो. ओमशंकर ने कहा कि एक मांग पूरी होने पर अनशन टल गया। उन्होंने कहा कि अगर एमएस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर धरना दूंगा। प्रो. संखवार ने कहा कि प्रो. ओमशंकर की मांगें मान ली गई हैं। 41 बेड अनलॉक किए जाएंगे। अब विभाग के पास 88 बेड होंगे।

संस्कृत विवि में जल्द ही संस्कृत- तमिल शोधपीठ की स्थापना होगी। इस संबंध में प्रस्ताव विवि विकास समिति की बैठक में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के साथ सदस्यों ने स्वागत किया। यह पहल पीएम के 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' मुहिम का हिस्सा है। संस्कृत और तमिल दुनिया की दो सबसे प्राचीनतम भाषाओं में है। माना जाता है कि दुनिया की बाकी सभी भाषाएं संस्कृत व तमिल से निकली हैं। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि देश की के सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षा पीठ-तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना संस्कृत-तमिल शोधपीठ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है। तमिल में भी उत्कृष्ट साहित्य और वैज्ञानिक अन्वेषण संरक्षित हैं।

बंदरों की धरपकड़ नौ मार्च से होगी शुरू कार्यकारिणी ने बदरों को पकड़ने के अभियान में शिथिलता पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने लंबे समय से अभियान बंद होने और शहर में बंदरों के उतशत से आमलोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने नी मार्च से अभियान चलाने की जानकारी दी। सिन्धुलाल सोनकर ने छुट्टा पशुओं की समस्या रखी। डॉ. अजय प्रताप सिंह ने फरवरी 2024 तक 3100 पशुओं को पकड़ने की जानकारी दी।