थाना जंसा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओ से सम्बन्धित अभियुक्त शिवकुमार , निवासी डोमनपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को परमपुर अण्डर पास के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैm.
रोहनिया।विधानसभा उत्तरी के रमरेपुर वार्ड के एसपी लाइन में अपना दल एस द्वारा बृहद सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने शमशेर सिंह प्रदीप पटेल विजय प्रियांशु सतीश पटेल प्रशांत सुशील सिंह ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
थाना रोहनिया पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित वारण्टी लालचन्द्र सोनकर निवासी गजाधरपुर थाना रोहनिया, मोहर राजभर निवासी काशीपुर कुरहुआ थाना रोहनिया आबकारी अधि0 थाना रोहनिया, रामअवतार पटेल निवासी हरिहरपुर थाना रोहनिया से सम्बन्धित वारण्टी, रामचन्दर निवासी हरिहरपुर थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
वाराणसी के कैंट थाना पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं । घटना के विषय में बताया जा रहा है कि 21 तारीख की रात साइकिल सवार व्यक्ति से ऑटो सवार चार अभियुक्तों ने मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई । यह अभियुक्त अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।
वाराणसी के शास्त्री घाट पर महिला अधिकार सम्मेलन लोकसभा चुनाव कहां है हम महिलाएं विषय पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। महिलाओं ने महिलाओं के अधिकार के विषय में बातें की।
भारतीय दवा नियामक प्रणाली में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसमें एक पोर्टल जल्द ही लांच होगा। उस पर दवा निर्माताओं व सप्लायरों और प्राइमरी पैकेजिंग मैटेरियल सप्लायरों का एक डेटाबेस होगा। ड्रग कंट्रोलर के अधिकारी भी उससे जुड़ेंगे। इसको तैयार करने में कम से कम एक साल लगेगा। इसी पोर्टल के सार्वजनिक डोमेन में नॉन-स्टैंडर्ड या मिलावटी दवाओं का डेटाबेस भी होगा। अगर एक राज्य में कोई दवा प्रतिबंधित होगी तो इस पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में इसकी जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी औषधि महानियंत्रक (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) राजीव सिंह रघुवंशी ने शनिवार को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि पोर्टल सीडीएससीओ (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ) अन्य मौजूदा आईटी पोर्टलों को भी एकीकृत करेगा। इसके माध्यम से एक ही विंडो पर लाइसेंस और दवाओं की अनुमति, उसकी प्रगति, प्रतिबंधित दवाओं की सूची सहित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। ट्रॉमा के ओपीडी पर्ची पर रहेगा टोल फ्री नंबर: एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेंटर (एएमसी) के फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट अवधेश कुमार यादव ने कहा कि दवाओं का साइड इफेक्ट होने पर 1800-180- 3024 पर शिकायत कर सकते हैं। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के ओपीडी पर्ची पर यह टोल फ्री नंबर दर्ज किया जाएगा।
चौकाघाट में खुला जन औषधि केंद्र वाराणसी के मरीजों को सस्ती जेनरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी चौकाघाट में जनऔषधि केंद्र खोला गया। सभासद अमित मौर्य ने इसका उद्घाटन किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि सिलकॉन हेल्थकेयर संस्था के सहयोग से सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर मरीजों को ब्रांडेड दवाएं सीएचसी के बाहर अधिक दामों पर खरीदनी पड़ती है। अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अपेक्षाकृत 50 से 90 फीसदी तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां उच्च गुणवत्तायुक्त दवा और सर्जिकल उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.