दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।

दोस्तों, यह साल 2024 है। देश और विश्व आगे बढ़ रहा है। चुनावी साल है। नेता बदले जा रहे है , विधायक बदले जा रहे है यहाँ तक की सरकारी अधिकारी एसपी और डीएम भी बदले जा रहे है। बहुत कुछ बदल गया है सबकी जिंदगियों में, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। देश की सरकार तो एक तरफ महिला सशक्तिकरण का दावा करती आ रही है, लेकिन हमारे घर में और हमारे आसपास में रहने वाली महिलाएँ आखिर कितनी सुरक्षित हैं? आप हमें बताइए कि *---- समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *---- महिलाओं को सही आज़ादी किस मायनों में मिलेगी ? *---- और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

नारी तू अबला नहीं ,स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।। महिलाएं समाज का एक अहम् हिस्सा है लेकिन बदलते वक्त के साथ महिलाएं आज राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है। हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है. यह दिन दुनिया भर में महिलाओं के त्याग ,साहस और सम्मान को समर्पित दिन होता है। हर साल अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस को एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है साल 2024 में इस दिन को 'इंस्पायर इन्क्लूज़न ' थीम के साथ मनाया जा रहा है जिसका मतलब है "एक ऐसी दुनिया,जहां हर किसी को बराबर का हक और सम्मान मिले" दोस्तों हम सभी अपने आस पास की उन सभी महिलाओं की शक्ति जो की अविश्वसनीय है उसे सलाम करें और उनके हौसले को बुलंद करें । आप सभी को मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।

वाराणसी आगामी 9 मार्च को पीएम के वाराणसी आगमन के मद्देनजर बरेका खेल मैदान में हेलीपैड बन कर हो रहा तैयार, हेलीपैड ग्राउंड व बरेका गेस्ट हाउस को SPG ने लिया कब्जे में,

वाराणसी उपायुक्त श्रम रोजगार ने वीडियो कांफ्रेसिंग से ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पंजीकृत 700 मनरेगा श्रमिकों को 25 मार्च तक 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि ग्राम पंचायतों में एमबीपीएस की कार्रवाई 15 मार्च तक कर ली जाए। गुरुवार को ब्लाक पर महिला मेठ दिवस मनाने को कहा।

वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बजट बैठक दस मार्च को होगी। इसमें नगर निगम और जलकल का 1310 करोड़ रुपये का वित्तीय वर्ष 2024- 25 के मूल बजट को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। नगर निगम के बजट में 152 करोड़ जबकि जलकल विभाग के बजट में 54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक हजार 16 करोड़ 91 लाख रुपये प्रस्तावित किया जाएगा। तो जलकल विभाग का बजट पिछले वर्ष के 242 करोड़ 45 लाख रुपये के मुकाबले 294 करोड़ पांच लाख रुपये है। महापौर समेत कार्यकारिणी सदस्यों को बजट की कॉपी भेजी गई है। मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बजट प्रस्तुत न करने पर कार्यकारणी समिति ने गहरी नाराजगी जताई थी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कि यह पुरानी आदत रही है कि वह धार्मिक स्थलों का विरोध करती है। ऐसे में उनके नेताओं द्वारा धार्मिक स्थलों का विरोध करना कोई नई बात नहीं है। आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके आगे पीछे कोई नहीं दिखाई दे रहा है नेतृत्व विहीन पार्टी देश को क्या दिशा देगी।