वाराणसी के 62 चौराहे पर 3 घण्टे 138 पुलिसकर्मियो ने संभाली ट्रैफिक की कमान

ओव्हरब्रिज निर्माण की जद में आने वालों को ज्वालामुखी,

पिकअप की टक्कर से पुलिस वैन के उरे परखच्चे , चार पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

पिण्डरा तहसील मुख्यालय पर किसानो ने काशी द्वार योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

बंगाल के कारीगरो द्वारा तैयार खास मुकुट बाबा विश्वनाथ रंगभरी एकादशी पर धारण करेगे

मोबाइल शॉप से लाखो की चोरी शटर काट कर अंदर घुसे चोर

राणसी की गल्ला मंडी में मूंग दाल की कीमत 9,840 है जो न्यूनतम दर है और 9,960 जो अधिकतम दर है । तेरह हजार छह सौ पचहत्तर और अधिकतम तेरह हजार आठ सौ निन्यानबे । इसके अलावा , वाराणसी में सन के बीजों के बारे में बात की जानी चाहिए । न्यूनतम 51 सौ 25 और अधिकतम 52 दालों के बारे में बात की जानी चाहिए । सरसों के मामले में , पचास - चार सौ न्यूनतम है और पचास - पाँच सौ मक्का है , इकतीस सौ अस्सी न्यूनतम है और बाईस सौ पचास मटर है ,

काशी में 20 मार्च को होने वाले रंगभरी एकादशी के उत्सव में बंगीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस वर्ष शिव और गौरा अपने शीर्ष पर बंगीय देवकिरीट धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। गौरा के गौना के मौके पर निकाली जाने वाली पालकी यात्रा के दौरान बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती देवी पार्वती के सिर पर बंगीय शैली का देवकिरीट सुशोभित होगा।

वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पर सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में 623 विकास कार्य योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास की सौगात दी गई । जिसकी कीमत 93.15 करोड़ रुपए है। इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम के कार्यकाल का अब तक का सबसे बड़ा शिलान्यास है। जिसको एक महीने के अंदर पूर्ण करने है।

वाराणसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद जल्द ही शहर के विभिन्न मॉल में दिखेंगे। इन उत्पादों में बनारसी साड़ी, लकड़ी की खिलौने, फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट, गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, चप्पल, कालीन, आचार मुरब्बा आदि शामिल हैं। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को विकास भवन में मॉल में बिक्री के लिए तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को विभिन्न मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाये। सीडीओ ने बिक्री के लिए रिलायंस कंपनी से एरिया सेल्स मैनेजर, वी-मार्ट के रीजनल मैनेजर और जालांस प्रबंधक आदि से बैठक की। उत्पाद को मॉल में बिक्री के लिए जालान प्रबंधक ने सहमति दी। रिलायंस व वी-मार्ट के प्रतिनिधि ने जल्द सूचित करने का कहा।