वाराणसी पहाड़िया मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के आडतियों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर आडतियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन आडतियों ने पुलिस पर लगाया वसूली और वबदसुलूकी करने का आरोप । आडतियों ने मंडी सचिव और एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन। मंडी समीती के अध्यक्ष हीरा लाल और रवि सिंह ने बताया की नो एंट्री वर्ष 2016 से फ्री है। परंतु पुलिस कर्मियों द्वारा मंडी के गेट पर आने वाले वाहनों से वसूली और उनसे बदसुलूकी भी की जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज सभी आड़ती धरने पर बैठे थे। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर वसूली और बदसुलूकी बंद कराने की मांग की है। एडीएम सिटी के आश्वाशन पर धरना हुआ समाप्त
मशरूम की खेती अपने खाली मौसम में ही सुनी होगी लेकिन मशरूम अब 12 महीने हो सकता है। हम बात कर रहे हैं,वाराणसी की वंध्या चौरसिया की जो मशरूम की खेती करती उन्होंने कहा कि मैं बनारस में मशरूम करती हूं जो की सन 2000 में शुरू किया था और आज 24 साल हो गए मैने शुरुआत दो रूम से की थी उन्होंने बताया कि वह दो रूम में मैंने एसी लगाया था लेकिन बिजली की समस्या को देखते हुए उन्होंने मौसम में ही करना शुरू कर दिया इसके कुछ समय के बाद बिजली की समस्या सही हुई तो मैंने फिर मशरूम की खेती को बढ़ावा दिया। और मैं अब 9 कमरे में मशरूम की खेती करती हूं। अगर हर मौसम में आपको मशरूम की खेती करनी है। तो एसी लगाकर 16 डिग्री टेंपरेचर पर मशरूम की खेती कर सकते हैं जिससे 12 महीने तक मशरूम की खेती होती है। इस दौरान उन्होंने बिजली की समस्याओं को बताया कहा कि हमें ₹10 पर यूनिट देना होता है। जो कि बिजली विभाग का कमर्शियल रेट है। उन्होंने कहा कि जो लोग मशरूम की खेती करना चाहते हैं वो लोग पहले अनुभव ले ले और एक छोटे से जगह में इसे शुरू करें। जिससे उन्हें मशरूम की खेती करने में कोई समस्या न हो और उनको सफलता पहले साल नहीं मिलती है। तो वह अगले साल जाड़े के मौसम में मशरूम की खेती कर। सफलता पा सकते हैं।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चार दिवसीय अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता 13मार्च से शुरु होगा।
पहडिया मण्डी सचिव कार्यालय के बाहर आढ़तियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
एसआर प्लेटटिनम इंग्लिश स्कूल में बचपन शक्ति का सम्मेलन