उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि महिलाओं का शोषण तो होता ही है, कई जगहों पर उन्हें वेतन भी कम दिया जाता है। महिलाओं की स्थिति में बदलाव लाने में राजनीतिक क्षेत्र में पहुँच रखने वाली महिलायें अगर ईमानदारी से कार्य करें , तो सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते हैं। अगर महिलायें अपनी खुद की एक पार्टी बनाती हैं। जिसकी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सब महिला ही रहे तो काफी अच्छा होगा। इससे वो अपने हित में आसानी से बिल पास करवा सकती हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन तक सही से पहुंचे। महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए बाजार मिल जाए तो ये आसानी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती हैं। इसके साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ाने में परिवार की भूमिका भी महत्वपुर्ण है, उन्हें भी अपने परिवार की सदस्यों को आजादी देनी चाहिए।महिलाओं को अपनी बात आगे रखने का अवसर और सहयोग मिलना चाहिए। अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन मिलना चाहिए