बनारस के परिषदीय स्कूलों में 17 - टीमों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया। 126 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन भी किया। सभी जिला सह समन्वयक और खंड शिक्षा धिकारियों की 17 टीमें बनाकर बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सुबह स्कूलों की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों में स्कूलों की औचक जांच की गई। 126 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 25 गैरहाजिरों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। बीएसए ने खुद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुरली, प्रावि खरगीपुर, कंपोजिट विद्यालय पुरानपट्टी और प्राथमिक विद्यालय तरया का निरीक्षण किया। खरगीपुर में छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन किया। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक। विद्यालय खरगीपुर और प्राथमिक विद्यालय तरया में रंगाई-पुताई के अलावा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित ना होने, हाथ धोने की टोटी टूटी होने पर प्रधानाध्यापक और कर्मचारियों को फटकार लगाई।