महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातकोत्तर विषयों की सेमेस्टर परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी। पांच जिलों में 300 से ज्यादा केंद्रों पर 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए निगरानी के साथ ही हर जिले का उड़ाका दल और नोडल केंद्र भी बनाया गया है। सेमेस्टर परीक्षा को दो पालियों में कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 8.30 से 10.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक आयोजित होगी। पहली पाली में प्रथम सेमेस्टर और दूसरी पाली में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर के अलावा वाराणसी के केंद्रों के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के 300 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यापीठ से पीजी विषयों में पंजीकृत 16 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं यह परीक्षा देंगे। परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी।परीक्षा की निगरानी के लिए विद्यापीठ में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के लिए अलग उड़ाका दल का गठन किया गया है। इसके अलावा सभी जिला प्रशासनों को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है। परीक्षा के लिए जिलों में एक नोडल केंद्र बनाया गया है।