कोरौत गांव में विराट कुश्ती दंगल हुई संपन्न उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व कई प्रदेशों के आये नामी पहलवानों ने कुश्ती दंगल में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश कर अपने अपने कला का किया प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने अखाड़े पर पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का कराया शुरुआत वाराणसी जनपद के विकास खंड आराजीलाइन क्षेत्र के कोरौत गांव में ऐतिहासिक विराट कुश्ती दंगल रविवार की सायं सम्पन्न हुआ इस कुश्ती दंगल में राज्य स्तरीय एवं कई अन्य प्रदेशों के नामी-गिरामी पहलवानों तथा छेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया और अपने दाव पेंच के कला को प्रदर्शन कर एक दूसरे पहलवान को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश की जहाँ विराट कुश्ती दंगल में सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के जगापट्टी गांव निवासी मेघू पहलवान अखाड़े के गोपी पहलवान और दाड़ी मुगलसराय के पहलवान सतपाल के बीच कुश्ती कराई गई।जो काफी रोचक कुश्ती रही।गोपी पहलवान का अच्छा खासा दबदबा रहा जिसे देख दर्शक काफी देर तक तालिया बजाते रहे।वही कुश्ती दंगल में 100 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की पहलवानों की जोड़ी की भी कुश्ती कराई गई।विराट कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती कानपुर के मेजबान पहलवान अभिनायक पहलवान और बनारस डीएलडब्लू के गोपाल पहलवान के बीच एक लाख रुपए में इस जोड़ी की हुई।जहाँ कुश्ती बराबरी पर रही। इस दौरान दंगल में कुश्ती देखने के लिए दंगल स्थल पर दूर दूर से आये काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ ताली बजाकर पहलवानों का हौसला अफजाई करते रहे। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐतिहासिक विराट कुश्ती दंगल बहुत ही रोमांचक रहा इस कुश्ती दंगल में बहुत दूर दूर से नामी गिरामी फलवाल आते हैं और कुश्ती दंगल में भाग लेते हैं और यहाँ पर जो कुश्ती पहलवानों के बीच होती है अधिकांश मुकाबला का निर्णय हो जाता है वही विराट कुश्ती दंगल कमेटी के आयोजक मेघू पहलवान ने बताया कि कोरौत गांव में कई सालों से यह दंगल कुश्ती ग्रामीणों के सहयोग से कराई जा रही है इस कुश्ती दंगल में कुल 65 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती कराई गई वही कुश्ती दंगल मेले में शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव,जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पहलवान लालजी सिंह, पहलवान मनोहर सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे