महाशिवरात्रि पर काशी दर्शन बस सेवा (ई-बस) शुरू होगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 500 रुपये किराया देकर यात्री काशी दर्शन कर सकेंगे। पर्यटन विभाग और वीसीटीएसएल की ओर से काशीं दर्शन के तहत पांच स्थानों का चयन किया गया है। जल्द ही कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया जाएगा। कैंट बस स्टेशन पर टिकट की बुकिंग होगी और हेल्प डेस्क बनेगा। वीसीटीएसएल के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि कैंट बस अड्डे से सुबह नौ बजे ई-बस रवाना होगी, जो काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव, नमो घाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव धाम, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, मानस मंदिर में दर्शन कराने के बाद शाम तक पुनः बस स्टेशन पहुंचेगी। यह सेवा पर्यटकों को ध्यान न में रखकर शुरू की गई है।