वाराणसी सीबीएसआई बोर्ड परीक्षाओं में वाराणसी के 45 केंद्रों पर लगभग 60 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 15 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा । के लिए वाराणसी के केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी परीक्षार्थियों का सुबह 10 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बनारस के 165 सीबीएसई स्कूलों से इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 60 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे। कक्षा 10 में लगभग 25 हजार और कक्षा 12 में 34 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। लगभग 900 व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। केंद्रों में इलेक्ट्रानिक गैजेट, मोबाइल फोन आदि लाना प्रतिबंधित है