चौबेपुर वाराणसी सीबीएसई की ओर से रविवार को कराई गई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) देने आए अभ्यर्थियों को ठंड मे चौबेपुर छेत्र मे परीक्षा बने केंद्र को तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बार चौबेपुर क्षेत्र में चार केंद्र बनाए गए थे। जिनमें चौबेपुर, जाल्हूपुर ,गौरा कलां ,मंगरहुआ स्थित स्कूलों को केन्द्र बनाए गए थे।ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में दूर-दूर केंद्र होने के समस्या से परेशान छात्र किसी तरह पहुंचे। पहली पाली में साढ़े नौ से बारह बजे तक कक्षा छह, सात व आठ में अध्यापक भर्ती के लिए जबकि दूसरी पाली में कक्षा पांच वालों के लिए दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे परीक्षा कराई गई। इसमें बनारस आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली आदि जिलों के अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आए थे। बाहर से आए अभ्यर्थियों को ग्रामीण इलाकों के केंद्र तलाशने में परेशानी हुई। कुछ तो परीक्षा से पहले एक घंटा पहले पहुंच गए तो कुछ आधे घंटे पहले किसी तरह पहुंचे।इस बार गांवों में केंद्र बनाया गया था। कहीं भी किसी तरह की समस्या नहीं हुई। -भाषा का चयन करने में कोई परेशानी हुई लेकिन कुल मिलाकर पेपर सही हुआ। पहला पेपर तो ठीक रहा लेकिन दूसरा पेपर कठिन होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई। *प्रीति सेठ* सामान्य ज्ञान के सवाल कुछ ज्यादा कठिन लग रहे थे। इस वजह से ही अधिक समय लगा। कुल मिलाकर पेपर बढ़िया हुआ। *नेहा पाण्डेय*
