हमारी श्रोता गायत्री देवी ,हेलो आरोग्य के माध्यम से कहती है कि बाल मज़दूरी बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर देती है।18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए शिक्षा ज़रूरी होती है न की मज़दूरी। लेकिन बहुत ऐसे माता पिता होते है जो ग़रीबी के कारण बच्चों को पढ़ा नहीं पाते है और अब्रक चुनने ,गेरज,कारखानों आदि में काम करवाने के लिए भेज देते है। बाल मज़दूरी कानूनी अपराध है जिस कारण बच्चों का भविष्य ख़राब हो जाता है। बच्चे को हमें ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई करवानी चाहिए। ताकि बच्चे का भविष्य अच्छा बने