धनतोला में एसएसबी के जवानों के साथ दिघलबैंक पुलिस ने की बैठक विभिन्न मुद्दों पर किए चर्चा भारत नेपाल बॉर्डर पर रही तस्करी एवं अन्य क्रिमिनल एक्टिविटीज को कम करने के लिए दिघलबैंक पुलिस के थाना अध्यक्ष ने एसएसबी के बी कंपनी के साथ की बैठक
किशनगंज जिले के तुलसिया पंचायत अन्तर्गत जनता हाट से नबाबजागीर बनगमा प्रधान मंत्री सड़क मे पूल के दोनो किनारे पिचिंग कार्य नही होने से लोगो को आवाजाही में होती है परेशानी ।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क में पिचिंग कार्य करवाने की मांग की हैं।
किशनगंज नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 12.09.2022 दिन सोमवार को कारगील पार्क चौक से लेकर कस्टम चौक तक 11 KV तार बदलने हेतु।सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक कुल मिलाकर 5 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बाधित रहने वाले मोहल्लों में रुईधासा मुहल्ला, कस्टम चौक और रुईधासा खानका चौक शामिल है।