अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों ने मांग की

ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग की

लोगों का कहना है की कच्छकपाडिया गांव में नल जल योजना शोभा की वस्तु बन गई है जिसमें सुधार होना चाहिए

धवैली मैं दोपक्ष में मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया पंचायत के महमूद चौक जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुर वार्ड नo 09 मैं पिछले 3 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सुन्दरबाड़ी पंचायत के सुन्दरबाड़ी वार्ड संख्या 02 में मुखिया द्वारा सोख्ता का कार्य कराये जाने पर सभी ग्रामीण ने मुखिया का आभार प्रकट किया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के वार्ड नo 08 मज़कुरी में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

बिहार के मचकुरी पंचायत से लेकर बघमारा जाने वाली सड़क काफी ख़राब हालत में पहुंच गई है जिसकी समस्या से सभी परेशान हो रहे हैं

लायतोर के ज्यादातर नलों में नहीं आ रहा नल जल योजना का पानी ग्रामीणों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना