किशनगंज- जन अधिकार पार्टी (लोo)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के आदेश अनुसार कोशी और सीमांचल हक अधिकार के लिए पूर्णियाँ के रंगभूमि मैदान में 9 मार्च को होने वाली"प्रणाम पूर्णिया महारैली" की तैयारी को लेकर आज शाम 7 बजे जाप कार्यालय किशनगंज पश्चिम पाली में मीटिंग रखा है। खालिद राही (जाप) आईटीसेल मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष किशनगंज।