कठामठा: जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ किशनगंज का एक शिष्टमंडल कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब से उनके आवास में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंप। इन लोगों का मांग स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का मानदेय में बढ़ोतरी, ससमय मानदेय का भुगतान, मानदेय का भुगतान पंचायत से हटाकर प्रखण्ड या जिला से कराया जाए। विधायक जी आश्वस्त किए कि आप लोगों के जायज मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे।