किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला जी से मिलकर किशनगंज जिला के विभिन्न मुद्दे पे बात की।माननीय सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बंधित NGT के मामले,रमजान नदी के अतिक्रमण मुफ्त एवं, सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के नाला और सर्विस रोड निर्माण, NGO के द्वारा स्कूलों में mdm से संबंधित शिकायत, विभिन्न प्रखंडो में अवस्थिति समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों में बरती जारी अनिमीयताओ, ग्रमीण क्षेत्रों मे सड़क एवं पुल निर्माण,नगर परिषद की सड़कों के निर्माण में देरी एवं अधीक्षण अभियंता की पदस्थापन,नगर परिषद की साफ सफाई आदि मुद्दे पे बात चीत हुईं।