किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा नप के 18 वार्डों में नए नाला एंव सड़कों के निर्माण, नए स्ट्रीट लाइट खरीददारी, जहान अली मस्तान बस पड़ाव के जीर्णोद्धार, प्रधान लिपिक के सेवा अवधि में दो साल की बढ़ोत्तरी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति जताई गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, असरारूल हक, संजय भारती, राजू कुमार, आफताब आलम, बिरेंद्र ठाकुर, अबू सालिम, शहबाज अनवर, प्रिंस आजम, आजाद आलम, साजिद आलम, संजय बसाक, मो नईम, ऐहरूम आलम, जेई द्वय मो वसी व मो शादान, प्रधान लिपिक फुलकुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।