ग्राम पंचायत बिशनपुर अंतर्गत ग्राम खरसान टोली वार्ड 11 में यह सड़क काफी जर्जर हो चुका था,ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामान करना पर रहा था,आज से ब्रेड मिसाली का काम वार्ड मेंबर वसी अख्तर के निगरानी में शुरू किया गया है, छठ पूजा बाद ढलाई कार्य कर पूर्ण किया जायेगा।