किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गांव में पिछले 6 दिनों से नहीं आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहां के ग्रामीणों का यह कहना है उनके गांव में कई जगह पाइप फट गए हैं तथा नल टूट गए ग्रामीण कर रहे है नल की सही करने तथा पाइप को मरम्मत करने की मांग।