किशनगंज सदर अस्पताल में वर्तमान समय में बेहतर इलाज के संसाधन व,सुविधा तो बढ़ा है,पर इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी की वजह से मरीज को गंभीर मामले में दूसरे जिला व अन्य निजी संस्थान में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। राज्य सरकार मिशन 60 डेज के तहत सदर अस्पताल का आधारभूत संरचना को चमका दिया है।लेकिन करीब 25 लाख आबादी वाले किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में जहां 34 चिकित्सक का पद स्वीकृत है वही मात्र 12 चिकित्सक द्वारा ओपीडी से लेकर आईपीडी तक स्वास्थ्य सेवा दिया जा रहा है।