किशनगंज जिले में इनवेस्टमेंट प्लान के नाम पर फर्जी तरीके से एक महिला के साथ ठगे गए रुपयों में 16 लाख 78 हजार रूपये पुलिस ने वापस करवाया है। पुलिस के अनुसार, हलीम चौक निवासी एक महिला के कोर्ट परिवाद के आधार पर किशनगंज सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। जिसमे पूर्णिया के डगरुआ निवासी सहित अन्य 11 आरोपी बनाये गये थे। पीड़िता से इनवेस्टमेंट प्लान के तहत फर्जी तरीके से 15 लाख 78 हजार रूपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाये गए थे। पुलिस की दबिश के कारण आरोपियों द्वारा आवेदिका के खाते में ठगे गए रूपये ट्रांसफर करवाया गया। 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सभी रुपये वापस करवा दिए गए।