किशनगंज के बहादुरगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहागड़ा हाट में "पुलिस पिकेट" निर्माण किया गया/ जिसका आज किशनगंज पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इनामुल हक मैगनु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घटान किया। मौके पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, जिला परिषद सदस्य नाजिम आलम, मुखिया तौफीक आलम सहित अन्य पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।