सरकार की महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किशनगंज जिला ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को अगस्त माह की रैंकिंग जारी की है। जिसमें किशनगंज को यह उपलब्धि हासिल हुई है। दूसरे स्थान पर सुपौल जिला व तीसरा स्थान पर लखीसराय जिला है। पहले स्थान पर आए किशनगंज जिले को 93.87 अंक, सुपौल जिला को 93.19 व लखीसराय जिले को 92.96 अंक मिले हैं।