01अक्टूबर,2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह- जिलाधिकारी, अनुज कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह- डीएम के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया।