किशनगंज:बहादुरगंज स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत आज नगर पंचायत बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, नगर पार्षद गण, कार्यालय कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों सहित मुख्य बाजार झांसी रानी चौक में एक घंटे का श्रमदान कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।