टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के सुहिया गांव की महिलाओं के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने आसपास व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर महिलाओं ने खुद अपने अपने हाथों में झाड़ू पड़कर इस अभियान सफल बना रही है। महिलाओं ने कहा कि अपने गांव और आसपास में जितना साफ स्वच्छ रखेंगे इतना बेहतर होगा। गांव समाज में यदि गंदगी होगी तो अनेक तरह की बीमारियां उत्पन्न होगी इसलिए सफाई हम सभी का दायित्व भी बनता है, हम सभी अपने आसपास को साफ सफाई बना कर रखें और बीमारी से दूर रहे।