किशनगंज जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अति महत्त्वाकांक्षी यूडीआईडी परियोजना के तहत सूबे में जिले के सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांगजनों का जांच कर यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया दिव्यांगता जांच शिविर में 24 दिव्यांगों का जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।