#किशनगंज के पवाखली से ठाकुरगंज विद्युत उपकेंद्र तक नई 33 KV लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके पूरा होने के बाद ठाकुरगंज PSS को विद्युत आपूर्ति के लिए दो स्रोत हो जायेंगे। साथ ही ठाकुरगंज और चुरली क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।