ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत अंतर्गत महावीर बंबू उद्योग प्राइवेट लिमिटेड का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। यह उद्योग बांस से अगरबत्ती स्टीक, चम्मच, आइसक्रीम स्पून आदि चीजों का निर्माण किया जाएगा। इस उद्योग के शुरुआत होने से प्रखंड क्षेत्र में उद्योगों की एक संख्या और बढ़ गई है। साथ ही साथ इस उद्योग के लगने से स्थानीय 400 से 500 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और सीमांचल में उपजाए जाने वाले बांस की खेती को अब नया आयाम मिलने की भी संभावना जगी है।