बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उ0 म0विद्यालय देवोत्तर बिरनियां में आज कक्षा 1 से 3 के अभिभावको का संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नियमित रूप से विद्यालय आना तथा कई मुद्दों पर बच्चों के माता-पिताओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं चर्चा किया गया मौके पर प्रधान शिक्षिका सहित VSS के सभी सदस्य रहे मौजूद!!