बरबट्टा हाट में किशनगंज के माननीय सांसद जनाब डा. जावेद साहब के साथ जनता से‌ भेंटवार्ता करते हुए। कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बायसी से दिघलबैंक मार्ग में अभी जो काम हो रहा है उसमें हो रही अनियमितता की शिकायत‌‌ की गई। मौके से ही BSRDSCL DGM मुकेश जी से सांसद जी बात किए और काम में जो कमी ढिलाई हो रही है उसको सुधारने‌ को बोले।।