किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के एसएसबी के जवानों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत विद्यालय प्रांगण में 200 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया जिसमें ASI अजय कुमार और अन्य दस SSB के जवान उपस्थित हुए इधर विद्यालय के ओर से प्रधान शिक्षक अब्दुल मलिक सहायक शिक्षक. सुधीर कुमार गणेश. जय प्रकाश मंडल. रामायण कुमार रंजन. सत्य प्रकाश चौबे. नीरज कुमार यादव और स्कूल के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।