ठाकुरगंज - मुरारीगच्छ मार्ग पर हरगौरी मंदिर के समीप बने गड्ढे से नप के साथ, ग्रामीण क्षेत्रों व बंगाल के वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। उक्त गड्ढे के कारण आधा दर्जन वाहन चालक छोटे मोटे दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। क्योंकि रात्रि समय सफर करने वाले लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं होने के कारण उनका वाहन दुर्घटना का शिकार बन जाता है।