दिघलबैंक के स्थानीय विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड के कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। पिछले सप्ताह दिघलबैंक प्रखंड सहित नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से अचानक से एक दो दिनों तक उफनाई कनकई और बूढ़ी कनकई नदियों के तटवर्ती ईलाकों में कटाव के कारण लोग भयभीत हैं। फिलहाल कटाव नहीं हो रहा है। लेकिन नदी यदि फिर से उफनाती है तो समस्या बढ़ सकती है। इसी क्रम में विधायक ने दौरा कर कटाव रोकने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।