ठाकुरगंज नगर वार्ड नंबर 7 के कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहते हैं।पोलों पर एलईडी लाइट लगायी गयी थी,लेकिन अधिकांश लाइट या तो खराब हो गए या कनेक्शन सही नहीं रहने से नहीं जल रहे हैं। जिससे लोगों को चोर उचक्कों का भय सताता रहता है। लोगों ने नगर प्रशासन से अविलंब सभी जगहों पर एलईडी लाइट चालू करवाने की मांग की है।