दिघलबैंक प्रखंड स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी, असामाजिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने के उद्देश्य से एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने संयुक्त गश्ती अभियान चलाई। यह अभियान 12वीं बटालियन की जी कंपनी दिघलबैंक बीओपी और नेपाल झापा के सितुमारी चौकी के एपीएफ जवानों ने समन्वय स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मार्च करते हुए संयुक्त गश्ती चलाई।