दिघलबैंक प्रखंड के ईकड़ा पंचायत में 15 वीं वित्त से पंचायत समिति मद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों में चल रहे सभी प्रकार के योजनाओं के लिए जितना आवश्यक यह है कि काम समय से पूरा हो,उससे भी अधिक यह मायने रखता है कि कार्य कि गुणवत्ता अच्छी हो और जो कार्य हो रहा है उसका फायदा वहां के अधिकतर लोगों को मिले।