बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्ह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिघलबैंक प्रखंड में विधायक सऊद आलम अपने गृह प्रखंड दिघलबैंक का दौरा किये। इस दौरान जब दोपहर के समय वे तुलसिया स्थित +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में पहुंचे तो मौके पर मौजूद माध्यमिक शिक्षकों ने वर्तमान समय में शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए सरकार द्वारा ली जाने वाली बीपीएससी परीक्षा को लेकर बने असमंजस व दुविधा कि स्थिति को लेकर विधायक से बात की।