किशनगंज- पौआखाली थाना के भनकद्वारी गांव से लापता बच्चे को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से खोज निकाला, शकील अख्तर के 13 वर्षीय बेटा से सामान खरीदने के घर से निकला था। लेकिन कई दिनों उनका कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत पौआखाली थाना में गुमशुदगी का मामल दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पौआखाली थाना पुलिस ने बालक को ट्रेस किया और वापस घर लाया