मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छरों द्वारा फैलाए गए एक तरह के परजीवी की वजह से होता है, जो ज्यादातर शाम को या रात में काटता है। मलेरिया के पहले कुछ लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटे जाने के 7 से 18 दिनों के बाद दिखाई देते हैं। मलेरिया के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन आमतौर पर ये तेज कंपकंपी और ठंड लगने के साथ शुरू होता है। इसके बाद तेज बुखार और पसीना आता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है।