किशनगंज परिसदन में बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पूर्णावास विषय पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की मौजूदगी में उक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम बच्चों को उनके बचपन, स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित करना बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है। बाल श्रम समाज के लिए कलंक है।