दिघलबैंक प्रखंड के सीमांत क्षेत्रों में जंगली हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग ने रविवार को दस और एनिडर्स मशीन लगाए हैं। अब सीमा क्षेत्र में ही हाथियों के रोकने के लिए मशीनों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। नए मशीनों को हाथियों के प्रवेश वाले दूसरे रास्ते धनतोला पंचायत के डोरिया गांव से उत्तर दिशा में एक किलोमीटर क्षेत्र में लगाया है।