दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी, लक्ष्मीपुर, लोहागढ़ा तथा सिंघीमारी पंचायत कि एक बड़ी आबादी को भाया कुढ़ेली बहादुगंज जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो चुकी है।समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण इनकी हालत वर्षों से बेहद खराब हो चुकी है । जिससे लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पर रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कार्य किया जाए।