टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव तक आने-जाने वाली सड़के आज भी कच्ची है। जिसके कारण ग्रामीणों को बरसात के समय आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि सरकार हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का जो संकल्प लिया है। वह पूरा होते नहीं दिख रहा है। पंचायत स्तर पर भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हर वार्ड में चलाकर गली नाली योजना के तहत पक्की सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रही है।