बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिघलबैंक प्रखंड में भारत सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान कार्यक्रम अंतर्गत पोषण पखवाड़ा (20 मार्च से 03 अप्रैल 2023) को सफल बनाने हेतु आईसीडीएस निदेशालय पटना बिहार द्वारा किशनगंज जिला के दिघलबैंक परियोजना के तुलसिया, मंगूरा व दिघलबैंक पंचायत में पोषण जगरूकता रथ निकाली गयी। इस कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों तथा महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जागरूकता और आदतों में सुधार लाने के लिए प्रदेश में 20 मार्च से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।