टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत स्थित तालीम नगर खर्रा से गढ़ीटोला तक जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क के बीच पुरन्धा में डायवर्सन पर आरसीसी पुल की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो कि यह सड़क 2017 में आई बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गयी थी। उसके बाद से अबतक ध्वस्त सड़क पर आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हुआ।